डॉ. सरमा ने शिवसागर, चराईदेव, हैलाकांदी में किया 832 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास
विकास यात्रा के दौरान आज मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में टीम असम शिवसागर, चराईदेव और हैलाकांदी जिलों में पहुंची। इन तीनों ही जिलों में कुल 832 करोड़ रुपए की कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. सरमा आज विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए सबसे पहले शिवसागर पहुंचे। शिवसागर में मुख्यमंत्री ने कुल 665 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला चराईदेव पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री ने कुल 210 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री बराक घाटी के हैलाकांदी जिला में पहुंचे, जहां उन्होंने कुल मिलाकर 157 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस प्रकार असम में विकास यात्रा के दौरान प्रत्येक दिन मुख्यमंत्री द्वारा अलग-अलग जिलों में जाकर विभिन्न महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जा रहा है।