Logo
Header
img

देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर भागलपुर जिला

पटना, 5 अप्रैल। देश के प्रदूषित शहरों में बिहार का एक शहर भी शामिल है। यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की रिपोर्ट से मिली है। एक्यूआई की रिपोर्ट ने बिहार को लेकर जो जानकारी दी है उससे बिहार के पर्यावरण को लेकर हालात चिंताजनक है। हालात ऐसे हैं कि लोगों के सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। एक्यूआई की रिपोर्ट के अनुसार देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर बिहार का भागलपुर जिला रहा है, जो बिहार का स्मार्ट सिटी भी है। भागलपुर का प्रदूषण का स्तर 222 था। राजधानी पटना में भी प्रदूषण बढ़ा है। पटना का एक्यूआई 176 दर्ज किया गया। देशभर में बिहार का मुजफ्फरपुर जिला 181, सहरसा 216, बेगूसराय 218 और बेतिया 219 स्थान पर रहा। कटिहार का एक्यूआई मंगलवार को 221 दर्ज किया गया। पटना का एक्यूआई मंगलवार को 176 दर्ज किया गया जबकि शहर में मंगलवार को सबसे अधिक एक्यूआई मुरादपुर इलाके का रहा। यह इलाका निर्माण कार्यों के कारण शहर का सबसे प्रदूषित क्षेत्र बना हुआ है। यहां एक्यूआई 308 रहा है। शहर में वायु प्रदूषण का इन दिनों मुख्य कारण पीएम 2.5 नहीं, बल्कि पीएम 10 बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि एयर क्वालिटी इंडैक्स (एक्यूआई) वायु के गुणवत्ता को मापने की इकाई है। 50 एक्यूआई को अच्छा माना जाता है जबकि 51 से 100 एक्यूआई अलार्म है।
Top