डीएम और एसएसपी के आश्वासन पर भी नहीं हटे गौ रक्षक, पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ा
मथुरा, 13 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के ग्राम धौरेरा के जंगल में एक साथ 40 गायें मृत मिलीं तो गौरक्षकों में आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंचे गौरक्षकों ने मथुरा—वृन्दावन मार्ग के दोनों ओर गायों के शव रखकर रोड को जाम कर दिया। सड़क पर बैठे गौ भक्तों ने गौशाला संचालकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने मामले में जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन गौ रक्षक कार्यकर्ताओं ने जाम नहीं खोला। सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी और एसएसपी के आश्वासन के बाद भी गौ रक्षक जब सड़क से नहीं हटे तो जिला प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग करते हुए वहां से खदेड़ा। चार लोगों को हिरासत में लेकर थाना जैंत भेजा गया है।घटना ही जानकारी मिलने पर आक्रोशित हुए गौ रक्षक सुबह 10 बजे से थाना जैंत की नयति पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित मथुरा वृन्दावन रोड पर जाम लगाकर बैठे थे। अधिकारियों के समझाने के बाबजूद दोपहर के तीन बजे तक वे लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे और जाम लगाये रहे। गौ रक्षक दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। गौ रक्षकों के रोड ब्लॉक करने के कारण मार्ग के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। काफी समय बाद अधिकारियों ने वृन्दावन के पशु चिकित्साधिकारी को मौके पर बुलाया। डॉक्टर राकेश तिवारी मृत गायों के टैग एकत्र कर पता लगाने की कोशिश में लग गए कि आखिर यह मृत गाय किस गौशाला की हैं। अधिकारियों ने मृत गायों को भूमि में दबाने के लिए मौके पर नगर निगम से दो जेसीबी मशीन और नमक भी मंगवाया लेकिन गौ रक्षकों ने उन्हें जंगल में प्रवेश ही नहीं करने दिया। वे लोग जेसीबी के आगे झुंड बनाकर खड़े हो गये। तीन बजे तक अधिकारियों के मनाने के बाबजूद गौ रक्षक जाम हटाने को तैयार नहीं हुए।जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और पुलिस कमांडर शैलेश कुमार पांडेय भी मौके पर आ गये लेकिन गौ रक्षकों की भीड़ में घुसे कुछ उपद्रवी युवक किसी भी बात पर जाम हटाने को तैयार नहीं हुए। अन्य लोगों को भड़काने का प्रयास करने लगे। अब पुलिस के सामने सिवाय लाठीचार्ज के कोई विकल्प नहीं बचा। तब जाकर आलाधिकारियों के निर्देश पर रोड ब्लॉक कर रहे युवकों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ना शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने चार को हिरासत में लेकर थाना जैंत भेज दिया।-----------