तेलंगाना स्थापना दिवस पर दिल्ली सचिवालय में सोमवार को सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। कला, संस्कृति और भाषा विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में तेलंगाना के संघर्ष और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में दिल्ली के कला, संस्कृति और भाषा मंत्री कपिल मिश्रा भी शामिल हुए।
तेलंगाना स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली के कला, संस्कृति और भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने अपने संदेश में कहा कि तेलंगाना न केवल सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है, बल्कि आर्थिक प्रगति में भी अग्रणी है। आज हम एक राज्य का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और दृढ़ता के उस भाव का उत्सव मना रहे हैं, जो हमें परिभाषित करता है। दिल्ली में रहने वाले तेलंगाना के लोग अपने कठिन परिश्रम और समर्पण से दोनों राज्यों और देश की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। दिल्ली-तेलंगाना का यह साझा बंधन भारत के सांस्कृतिक और सामाजिक ताने-बाने को और मजबूत करेगा।
दिल्ली और तेलंगाना के बीच सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक सहयोग को मजबूत करने का प्रतीक इस कार्यक्रम में सहित्य कला परिषद के लगभग 10 कलाकारों ने तेलंगाना की परंपराओं को जीवंत कर दिया। यह आयोजन भारत की विविध सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।