Logo
Header
img

दिल्ली सरकार ने मुकेश गोयल का नाम एलजी को भेजा

नई दिल्ली, 21 अप्रैल दिल्ली नगर निगम में 26 अप्रैल को होने वाले मेयर चुनाव के लिए दिल्ली सरकार ने पीठासीन अधिकारी के तौर पर मुकेश गोयल के नाम को मंजूरी दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा कि यह फाइल उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना कार्यालय को अंतिम मंजूरी के लिए भेज दी गई है। गोयल के नाम पर अगर उपराज्यपाल को कोई आपत्ति होगी तो वह फाइल राष्ट्रपति के पास भेजेंगे। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के सबसे वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल हैं, जो पहले कांग्रेस में थे। उन्हें आम आदमी पार्टी ने निगम सदन का नेता नियुक्त किया है और इस बार मेयर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी के लिए नाम तय कर फाइल उपराज्यपाल को भेज दी है। पिछली बार मेयर चुनाव में पीठासीन अधिकारी का नाम उपराज्यपाल ने सीधे तय कर दिया था। जिस पर काफी हंगामा हुआ, क्योंकि ‘आप’ सरकार का कहना था कि बिना सरकार की सहमति या सुझाव के उपराज्यपाल पीठासीन अधिकारी नियुक्त नहीं कर सकते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस बार दिल्ली सरकार ने पहले ही अपनी तरफ से मुकेश गोयल का नाम भेज दिया। आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव के लिए वर्तमान मेयर शैली ओबरॉय को ही दोबारा प्रत्याशी बनाया है। जबकि भाजपा की तरफ से शिखा राय ने मेयर चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। वह निगम में वरिष्ठ पदों पर रह चुकी हैं। इसलिए पार्टी ने इस बार उन्हें खड़ा किया है।
Top