Logo
Header
img

देश में अमन, शांति और भाईचारा बनी रहे: सुशांत गोप

किशनगंज,21अप्रैल देश में अमन शांति और भाईचारे की बनी रहे। अलविदा जुमे की नमाज में जहां मुस्लिम भाइयों ने दुआ किया। वहीं भाजपा परिवार की ओर से ईद की खुशियां और भाई चारगी बनाएं रखने और ईद की अग्रिम मुबारकबाद शुक्रवार को शहर के बड़ी मस्जिद के सामने नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल के नेतृत्व में सभी नमाजियों के बीच ईद का उपहार बाटा गया एवं गले मिलकर अग्रिम बधाई दी गई। किशनगंज में मुस्लिम आबादी के बीच भाजपा अपना प्रेम और सौहार्द तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास की नीति को अपनाते हुए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के किशनगंज जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, जिला उपाध्यक्ष हरिराम अग्रवाल युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक, शुभम, कौशल, गगनदीप, कुंदन राय, शंभू चौहान, मोहित मंडल, बंटी दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे एवं पूरे किशनगंज वासियों को ईद की मुबारकबाद दी।
Top