Logo
Header
img

ई-संजीवनीः नौ करोड़ से अधिक लोगों को दिया गया टेली-परामर्श

नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। स्वास्थ्य की 'संजीवनी' ई-संजीवनी के जरिये देशभर में नौ करोड़ से अधिक लोगों को टेली-परामर्श दिया गया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके कहा कि ई-संजीवनी भारत की डिजिटल स्वास्थ्य यात्रा को पंख दे रही है। देश के दूरदराज के क्षेत्रों में भी डिजिटल रूप से रोगियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कर रही है। राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी तेजी से देश में लोकप्रिय हुई है। ई-संजीवनी को पूरे देश में रोगियों के साथ-साथ डॉक्टरों और विशेषज्ञों द्वारा व्यापक रूप से अपनाया गया है। कोरोना काल में ई-संजीवनी बड़ा प्लेटफॉर्म बन कर उभरा। इससे लोगों का कोरोना संक्रमण से बचाव , अस्पताल जाने के लिए यात्रा और थकान से मुक्ति मिली। ई-संजीवनी से लोगों को ऑन टाइम इलाज भी मिल रहा है।
Top