Logo
Header
img

सीएमओ में तैनाती के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी आईएएस चढ़ा पुलिस के हत्थे

कोलकाता, 16 अप्रैल  महानगर के करया इलाके में एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। उस पर मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनाती का दावा कर फर्जीवाड़ा करने का आरोप है। वीआईपी कोटे से जमीन दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज हुई थी। इसके अलावा आरोपित पर रेस्टोरेंट और पब का लाइसेंस दिलाने के नाम पर ठगी करने का भी आरोप लगाया गया है। आरोपित को बारातला थाना पुलिस ने करया होटल से गिरफ्तार किया है। रविवार रात कोलकाता पुलिस की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। बताया गया है कि उसकी पहचान संतु कुमार मित्रा के तौर पर हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सचिवालय, महाकरण (पुराने सचिवालय), कोलकाता और राज्य पुलिस के स्टीकर लगे वाहनों को सीज किया गया है। एपीसी रोड इलाके की रहने वाली एक महिला ने कुछ दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी कि संथुकुमार मित्रा नाम के शख्स ने खुद को मुख्यमंत्री सचिवालय में कार्यरत नौकरशाह बताया था। उसने महिला को राजारहाट में बहुत कम कीमत पर एक बड़ा फ्लैट दिलाने का वादा किया था। इसके अलावा, उसने बार और रेस्तरां को लाइसेंस दिलाने का वादा किया और 11 लाख 76 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया था। इसके बाद बड़तला थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी जिस आधार पर उसके गिरफ्तारी हुई है। उसे सोमवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश कर पुलिस हिरासत में लेने का अनुरोध किया जाएगा। उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने और कितने लोगों से इस तरह ठगी की है। उल्लेखनीय है कि कई सप्ताह पहले कोलकाता में एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को भी गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा घूस मांगने के आरोप में कोलकाता पुलिस के डीसीपी सोमनाथ भट्टाचार्य अभी हाल ही में गिरफ्तार हुए हैं।
Top