Logo
Header
img

मध्य प्रदेश में दो दिन पड़ेगी तेज ठंड, 22 से तीन दिनों तक होगी बारिश

भोपाल, 20 जनवरी (हि.स.)। ईरान के ऊपर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते प्रदेश के मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है। इसके चलते मध्यप्रदेश में अगले दो दिन रात में तेज ठंड रहेगी। ग्वालियर-चंबल, भोपाल-इंदौर समेत सभी शहरों में ठंड कंपकंपाएगी। इसके बाद मौसम में बदलाव होगा। ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड के 15 जिलों में 22 जनवरी से 3 दिन तक हल्की बारिश हो सकती है। राजधानी भोपाल में भी बादल छा सकते हैं, लेकिन उनके बरसने की संभावना नहीं है। इंदौर में मौसम साफ रहेगा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह के अनुसार ईरान के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इस कारण ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड में 21 जनवरी से बादल छाने लगेंगे, जबकि 22 से 23 जनवरी के बीच हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। राजधानी भोपाल में भी मौसम का असर देखने को मिलेगा। यहां बादल छा सकते हैं। हालांकि, बारिश होने की संभावना नहीं है। इंदौर में मौसम साफ रहेगा। यहां ठंड रहेगी, लेकिन कम। 25 जनवरी के बाद वापस कोहरा छाना शुरू हो जाएगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, श्योपुर, मुरैना, भिंड समेत बुंदेलखंड के दतिया, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी और पन्ना में हल्की बारिश होने के आसार है। बादल छंटने के बाद कड़ाके की ठंड का दौर फिर शुरू होगा, जो जनवरी के आखिरी सप्ताह तक जारी रहेगा। 26 जनवरी से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। आज कई जिलों में चलेगी शीतलहर मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी मौसम बदला सा रहेगा। ग्वालियर, उमरिया, छतरपुर और दतिया में शीतलहर चलेगी। 14 से 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलेंगी। अधिकांश शहरों में रात का पारा 10 डिग्री के नीचे ही रहेगा तो दिन का तापमान 22 से 28 डिग्री के बीच रह सकता है। फिलहाल नौगांव, खजुराहो, ग्वालियर में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है।
Top