कोडरमा, 1 फरवरी (हि.स.)। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय पोलिटेक्निक गेट के समीप मंगलवार रात स्कॉर्पियो और महिंद्रा पिकअप की जोरदार टक्कर में स्कॉर्पियो पर सवार चार महिलाएं घायल हो गईं।
घायलों की पहचान बैजन्ती माला, जूली रावत, बसंती राज और रोज नीन राज के रूप में हुई है। घायलों को पुलिस की मदद से कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है।