गोस्सनर कॉलेज में नि: शुल्क डेंटल केयर चेकअप का आयोजन
रांची, 28 अप्रैल रांची के गोस्सनर कॉलेज के बीबीए डिपार्टमेंट में शुक्रवार को निशुल्क डेंटल हेल्थ केयर का आयोजन किया गया। इसमें डॉक्टर सरिता ने कॉलेज के विद्यार्थियों एवं प्रोफेसर्स का डेंटल चेकअप किया। इस दौरान डॉ. सरिता ने बताया कि निःशुल्क डेंटल चेकअप के पीछे का एकमात्र उद्देश्य है। लोगों को डेंटल केयर के प्रति जागरूक करना, क्योंकि इस दौड़ भाग से भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत का तो ख्याल रख लेते हैं पर अपने दांतों का ख्याल रखना भूल जाते हैं।
वहीं, दूसरी ओर बीबीए डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष ने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थियों ने डेंटल चेक अप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने आगे कहा कि आगे भी इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाएगा। मौके पर बीबीए विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर विनय और प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रजापति, विद्यार्थी सहित अन्य मौजूद थे।