Logo
Header
img

जी-20 : प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला के दिल्ली आगमन पर जताई खुशी

नई दिल्ली, 09 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के भारत आगमन पर खुशी जताई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा कि जी-20 शिखल सम्मेलन में हिस्सा लेने आए ब्राजील के राष्ट्रपति का वह स्वागत करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा वह हाल ही में जोहान्सबर्ग में लूला डी सिल्वा से मिले थे। अब जी-20 समिट में उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक हैं। उल्लेखनीय है कि जी-20 का अगला नेतृत्व ब्राजील को मिलेगा। आज और कल के कार्यक्रम के बाद भारत ब्राजील को आधिकारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता की कमान सौंपेगा। इस दौरान भारत की ओर से ब्राजील के राष्ट्रपति को जी-20 का हथौड़ा दिया जाएगा। यह हथौड़ा इस बात का सूचक होता है कि उक्त देश को जी-20 की अध्यक्षता सौंप दी गई है।
Top