सुजानगढ़ में ज्वेलरी शॉप पर बदमाशों से अकेले भिड़ने वाले कॉन्स्टेबल रमेश को मिली पदोन्नति
जयपुर, 28 अप्रैल चूरू जिले के सुजानगढ़ कस्बे में बुधवार को दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप पर बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की घटना के दौरान कॉन्स्टेबल रमेश के बहादुरी प्रदर्शन पर डीजीपी उमेश मिश्रा ने सराहना करते गैलेंट्री प्रमोशन देने के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बिपिन कुमार पाण्डेय ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिया है।
सुजानगढ़ कस्बे में गांधी चौक स्थित जेडीजे ज्वेलर्स पर बुधवार शाम तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। वहां मौजूद कॉन्स्टेबल रमेश अदम्य साहस का परिचय देते हुए अकेले ही बदमाशों से भिड़ गए। बदमाशों की फ़ायरिंग से कॉन्स्टेबल रमेश गोली लगने से घायल भी हो गया। कॉन्स्टेबल रमेश की जवाबी फायरिंग से घबराकर तीनों बदमाश भागने लगे। इनमें से एक बदमाश लोधासर निवासी तेजपाल मेघवाल को कॉन्स्टेबल ने वहां खडे लोगों की सहायता से दबोच लिया। दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से लोगों में काफी आक्रोश था। लोग बदमाश को मारने पर उतारू थे।
कॉन्स्टेबल रमेश के हाथ में गोली लगी और उसमें से खून निकल रहा था लेकिन घायल रमेश ने किसी तरह बदमाश को भीड़ से बाहर निकाला, सूचना पर थाने से आई टीम को बदमाश को सुपुर्द किया। अकेले ही बदमाशों का सामना करने और पकड़े गए बदमाश को मॉबलिंचिंग से बचाने का कार्य करने वाले कॉन्स्टेबल रमेश को गैलेंट्री पदोन्नत किए जाने की आईजी रेंज बीकानेर और एसपी चूरु द्वारा महानिदेशक पुलिस को अनुशंसा की गई थी।