Logo
Header
img

जिन्ना का बीज बो रहे हैं ओवैसी : गिरिराज सिंह

बेगूसराय, 01 दिसम्बर (हि.स.)। केन्द्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जो गालियां दी है, उसका जवाब गुजरात की जनता वोट के रूप में देगी। अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के चार दिवसीय दौरा पर आए गिरिराज सिंह ने कहा कि आज गुजरात में प्रथम चरण का चुनाव हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कुछ लोगों ने गालियां दी, रावण कहा, मौत का सौदागर कहा, कंस कहा। लेकिन अब गुजरात की जनता इन गालियों का जवाब मोदी के पक्ष में वोट डालकर करेगी। गुजरात में दो तिहाई बहुमत से फिर भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जब-जब लोगों ने मोदी को गाली दिया है, तब-तब मोदी को दिए गए गाली का जवाब जनता ने दे दिया है। ओवैसी को भाजपा का बी टीम बताए जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी किसी का भी बी टीम नहीं है, वह जिन्ना का कार्बन कॉपी है। ओवैसी का सभी बयान समाज में जहर बोने, समाज को तोड़ने, हिंदू-मुसलमान में खाई पैदा करने के सिवा कुछ नहीं है। जिस जिन्ना ने भारत का बंटवारा किया था, ओवैसी उसी जिन्ना का बीज पूरे देश में बो रहे हैं। इस्लामिक स्टेट बनाने, भारत को बांटने, विभेद पैदा करने की साजिश रच रहे हैं। बिहार सहित सभी राज्य में यह बीज बोया जा रहा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी और टुकड़े-टुकड़े गैंग की राजनीति देश के लिए खतरनाक है। अल्पसंख्यकों का वोट के लिए ओवैसी और टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य कोई भी कुकर्म करने को तैयार हैं, आपस में सीएनएफ लेने की होड़ है। वह बहुसंख्यक को जाति और गोत्र में बांटकर, अल्पसंख्यकों का पूरा वोट लेकर राज करना चाह रहे हैं। इसके लिए राजनीति के किसी भी हद तक गिर कर समझौता करने के लिए तैयार हैं, यह देश की राजनीति के लिए खतरनाक है। जिस दिन भारत के अंदर बहुसंख्यकों की आबादी गिर जाएगी, सामाजिक समरसता और लोकतंत्र दोनों खतरे में पड़ जाएगा। आज नहीं तो कल लोगों को यह सोचना पड़ेगा, बहुसंख्यकों को एक होकर सनातन के साथ खड़ा होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार वोट के लिए अल्पसंख्यकों के आगे नतमस्तक हैं। कई राज्य में न्यायालय ने लव जिहाद को लेकर सख्त निर्देश जारी किया है। लेकिन बिहार में जदयू के कुछ नेता लव जिहाद को जायज बताने में लगे हुए हैं। बिहार सहित अन्य राज्य सरकारों को मदरसा का सर्वे कराकर देखना चाहिए कि वहां कितने जायज एवं कितने नाजायज काम हो रहे हैं। सड़क बनाने के लिए मंदिर को विस्थापित किया जा रहा है, यह जरूरी भी है। लेकिन सरकारी जमीन पर बने कब्रिस्तान को नहीं हटाया जा रहा है। जब मंदिर को विस्थापित किया जा सकता है तो कब्रिस्तान को क्यों नहीं हटाया जा रहा है। सरकारी जमीन पर बने कब्रिस्तान को वोट की राजनीति के कारण नहीं हटाया जा रहा है। जिसके कारण एनएच-31 के सिमरिया-खगड़िया फोरलेन खंड पर सर्विस लेन का काम ठप पड़ा हुआ है। गिरिराज सिंह ने कहा कि घर-घर दारू पहुंचाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गंगाजल पहुंचाकर अपना पाप धोने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उनका पाप धुलने लायक नहीं है, बिहार में जंगलराज स्थापित हो चुका है, अपराधी बेलगाम हो गए हैं। हत्याओं का दौर चल रहा है, बेगूसराय सहित पूरे बिहार में बड़ी-बड़ी आपराधिक घटनाएं हो रही है और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है।
Top