Logo
Header
img

संसद में चर्चा से बच रही सरकार : शशि थरूर

थरूर ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्षी दल चाहते हैं कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर चर्चा हो, अडानी समूह पर लगे आरोपों की जांच हो, भारत- चीन सीमा विवाद सहित, महंगाई, बेरोजगारी पर चर्चा हो लेकिन सरकार इन मुद्दे पर संसद में चर्चा करना नहीं चाहती है । उल्लेखनीय है कि आज तीसरे दिन जैसे ही संसद की कार्यवाही शुरु हुई विपक्षी दलों के सांसदों ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और अदानी समूह से संबंधित रिपोर्ट और अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग करने लगे। संसद के दोनों सदनों में बढ़ते शोर-शराबे को देखते हुए लोकसभा को दोपहर दो बजे तक और राज्यसभा को ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Top