Logo
Header
img

गुजरात में 20 नए एमओयू हुए, होगा 11,820 करोड़ रुपये का निवेश

अहमदाबाद/गांधीनगर, 20 मार्च। गांधीनगर में राज्य सरकार की ओर से सप्ताह के प्रथम दिवस सोमवार को 20 नए एमओयू किए गए। इससे राज्य में 11,820 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 16,100 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुए आत्मनिर्भर गुजरात स्कीम्स फॉर आसिस्टेंस टु इंडस्ट्रीज के तहत अब तक राज्य में 56 एमओयू हुए हैं, जिनसे 79,375 करोड़ रुपये का निवेश का रास्ता खुला है। इसके जरिए 54,730 लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत और वित्त-ऊर्जा मंत्री कनू देसाई की मौजूदगी में आज 20 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। एमओयू के तहत स्थापित होने वाले उद्योगों में लिथियम-आयन बैटरी मटिरियल्स एंड एडवांस फार्मा इन्टरमीडिएट, डेंस सोडा ऐश, फ्रूड प्रोसेसिंग, स्पेश्यलिटी केमिकल्स, एपीआई, फ्राइट एंड डूप्लेक्स पेपर-बोर्ड, पर्सनल केयर के लिए स्पेशयलिटी प्रोडक्ट आदि हैं। इन उद्योगों की स्थापना दहेज, सायखा, झगड़िया, सचिन, सरीगाम, अंकलेश्वर, द्वारका, धोलका और सादरा-कडी में की जाएगी। सभी औद्योगिक इकाइयां वर्ष 2025 तक व्यवसायिक उत्पादन शुरू करेंगी। अब तक गुजरात में उद्योगों की स्थापना के लिए जर्मनी, यूएसए, यूके, कुवैत, मलेशिया समेत अन्य कई देशों ने एमओयू किया है। उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव कमल दयानी ने राज्य सरकार की ओर से और संबंधित औद्योगिक इकाइयों ने आपस में एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर मुख्य सचिव राजकुमार, उद्योग आयुक्त राहुल गुप्ता, इन्डेक्शट-बी की एमडी ममता हिरपरा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Top