Logo
Header
img

गुलाब चंद कटारिया बने असम के 31वें राज्यपाल

गुवाहाटी, 22 फरवरी (हि.स.)। असम के 31वें राज्यपाल के रूप में गुलाब चंद कटारिया ने बुधवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। गुवाहाटी के पांजाबारी स्थित श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र के सभागार में आयोजित संक्षिप्त समारोह में गौहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संदीप मेहता ने असम के 31वें राज्यपाल के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले हैं। राज्यपाल के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले वे राजस्थान के गृहमंत्री और राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता के दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।
Top