गुरुग्राम: अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह की समाप्ति पर हुआ रोड शो
गुरुग्राम, 20 अप्रैल जिला में आमजन को आगजनी जैसी घटनाओं की रोकथाम व उससे बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए 14 अप्रैल से शुरू हुए अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह का गुरुवार को समापन किया गया। इस सुरक्षा सप्ताह के समापन पर सेक्टर-29 स्थित अग्निशमक कार्यालय से शहर के प्रमुख मार्गों से अग्निशमन वाहनों द्वारा एक रोड शो का भी आयोजन किया गया। डीसी निशांत कुमार यादव ने रोड शो को झंडी दिखाकर रवाना किया।
इससे पूर्व उन्होंने फायरकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुग्राम एक बढ़ता हुआ शहर है। ऐसे में दमकल कर्मियों के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसका वे बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने अग्निशमन विभाग द्वारा 14 से 20 अप्रैल तक आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रम के संदर्भ में कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक की जागरूकता से किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सकता है। डीसी ने कहा कि 80 प्रतिशत अग्निकांड अग्नि सुरक्षा उपायों की जानकारी के अभाव एवं लापरवाही के कारण होते हैं। ऐसे में अग्निशमन विभाग द्वारा मनाया जाने वाला यह सेवा सुरक्षा सप्ताह आमजन में जागरूकता लाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। डीसी ने इस दौरान आगजनी के घटना के समय उत्कृष्ट कार्य करने वाले दमकलकर्मियों, औद्योगिक संस्थानो के प्रतिनिधियों सहित सिविल डिफेंस टीम के मेंबर्स को सम्मानित भी किया।
दमकलकर्मियों ने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर आग जैसी आपदा पर काबू पाते हैं। इसी दौरान कई कर्मी अपनी जान तक गवां बैठते हैं। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल 1944 में मुंबई बंदरगाह में फोर्ट स्टीकेन नामक मालवाहक जहाज जिसमें रुई की गांठे, विस्फोटक एवं युद्ध उपकरण भरे हुए थे। उनमें अकस्मात आग लग गई थी। आग को बुझाते समय जहाज में विस्फोटक सामग्री होने के कारण 66 अग्निशमन कर्मी आग की चपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हुए थे। उन बहादुर अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर फायर सेफ्टी ऑफिसर राजबीर सिंह, नरेंद्र सिंह, ललित कुमार व रमेश कुमार सहित विभिन्न संस्थानों द्वारा उनके फायर टेंडर एवं टीम, सिविल डिफेंस की टीम एवं आपदा मित्र की टीमें उपस्थित थी।