Logo
Header
img

हनुमान चालीसा विवाद मामले में सांसद नवनीत राणा और उनके पति के विरुद्ध वारंट जारी

मुंबई, 01 दिसंबर (हि.स.)। मुंबई की सेशन कोर्ट ने हनुमान चालीसा विवाद मामले की सुनवाई के दौरान गैरहाजिर रहने पर निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा के विरुद्ध वारंट जारी किया है। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित मातोश्री आवास के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा के बाद खार पुलिस स्टेशन में राणा दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में नवनीत राणा और रवि राणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया और बाद में कोर्ट ने दोनों को जमानत दी है। जमानत देते समय कोर्ट ने राणा दंपत्ति को पांच शर्तें लगाई थीं। इन शर्तों में रवि राणा और नवनीत राणा को मीडिया से बात न करने, पुलिस की जांच में किसी भी तरह की बाधा पैदा न करने, मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश होने की शर्त भी लगाई गई थी। इसके बावजूद नवनीत राणा और रवि राणा 11 नवंबर को मामले की सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं थे, इसी वजह से गुरुवार को सेशन कोर्ट ने इन दोनों के विरुद्ध वारंट जारी किया है।
Top