Logo
Header
img

एयर इंडिया ने सुरक्षा एवं गुणवत्ता कार्यों के प्रमुख पद पर डोनोहोए को नियुक्त किया

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स)। टाटा समूह की अगुवाई वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया ने हेनरी डोनोहोए को रक्षा, सुरक्षा एवं गुणवत्ता कार्यों का प्रमुख नियुक्त किया है। वह विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं।

एयर इंडिया ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि आयरलैंड के नागरिक हेनरी डोनोहोए को रक्षा, सुरक्षा एवं गुणवत्ता कार्यों का प्रमुख नियुक्त किया गया है, वह 7 नवंबर से अपनी जिम्मेदारियों को संभालेंगे। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने डोनोहोए का एयरलाइन में स्वागत करते हुए कहा कि सुरक्षित परिचालन एयर इंडिया की शीर्ष प्राथमिकता है।

एयरलाइन के मुताबिक डोनोहोए एमिरेट्स एयरलाइंस के साथ 7 साल विभिन्न सुरक्षा भूमिकाओं में रहे हैं। इसके बाद डोनोहोए नार्वेजियन एयर में रक्षा, सुरक्षा, अनुपालन एवं आपात प्रतिक्रिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा आईएटीए सेफ्टी कमेटी के सदस्य और फ्लाइट सेफ्टी फाउंडेशन के निदेशक मंडल में रह चुके हैं।

टाटा समूह ने इस साल जनवरी में घाटे में चल रही इस एयरलाइन कंपनी को 18 हजार करोड़ रुपये में खरीदने के बाद नियंत्रण हासिल किया था। कंपनी ने एयर इंडिया का पुनरुद्धार करने के लिए 'विहान डॉट एआई' योजना लागू की है।

Top