Logo
Header
img

आयकर विभाग ने पटना के दो बड़े स्टील प्लांटों में की छापेमारी

पटना, 30 नवंबर (हि.स.)। जिले के बिहटा स्थित बालाजी स्टील प्लांट और बालमुकुंद टीएमटी सरिया फैक्टरी में बुधवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। बिहटा-मनेर रोड स्थित दोनों फैक्टरियों में सुबह पांच बजे ही पुलिस बल के साथ आयकर विभाग की टीम ने प्रवेश किया और नाकेबंदी कर दी। छापेमारी दल दोनों फैक्टरियों के भीतर है। बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। इन दोनों कंपनियों पर आय की सही जानकारी नहीं देने का आरोप है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने बिहटा में सरिया बनाने वाली बालमुकुंद सुपर और बालमुकुंद डायमंड के अलावा बालाजी स्टील प्लांट प्रबंधन की ओर से आय की सही जानकारी नहीं दिये जाने की सूचना पर छापेमारी की है। विभाग की टीम कई गाड़ियों और पुलिस बल के साथ छापेमारी करने पहुंची है। टीम ने कंपनी के सभी कार्यालय को सील कर दिया और अधिकारियों के आने पर उनसे पूछताछ करने का इंतजार कर रहे है। हालांकि, फैक्टरी का कोई भी कर्मचारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है। यहां पत्रकारों को भी जाने और कुछ पूछताछ करने पर रोक लगाया गया है। छापेमारी में शामिल एक अधिकारी के अनुसार आयकर के संयुक्त आयुक्त के नेतृत्व में यह कार्रवाई हो रही है। कंपनी का कोई भी स्टाफ नहीं आया है। यह कार्रवाई पूरे दिन चलेगी। छापेमारी के बाद कर वंचना की सही आकलन कर कुछ भी बताया जा सकता है। फैक्टरी के स्टाफ ने मोबाइल बंद कर रखा है, जिससे टीम को जांच में थोड़ी परेशानी हो रही है।
Top