नई दिल्ली, 4 जनवरी (हि.स.) । भारत और फ्रांस गुरुवार को नई दिल्ली में 36वीं सामरिक वार्ता करेंगे। इस वार्ता में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जबकि फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोने करेंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों पक्ष व्यापक द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बोने अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे। सामरिक वार्ता का अंतिम संस्करण नवंबर 2021 में पेरिस में आयोजित किया गया था।