Logo
Header
img

जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेज ने आयकर विभाग को सरेंडर किये 30 करोड़ रुपये

रायपुर, 14 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेज में आयकर विभाग की जांच पूरी होने के बाद बड़ी कर (टैक्स) चोरी पकड़ी गई है। विभाग के अनुसार इनके संचालकों ने कर चोरी स्वीकार कर 30 करोड़ रुपये सरेंडर किये हैं।


जांच में यह तथ्य सामने आये हैं कि कंपनी ने अपनी स्थापना लागत और खर्चों को अत्यधिक बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया था और कर की देनदारी से बचने के लिए फर्जी बिलिंग की जा रही थी। जांच टीम ने अकाउंट्स डिपार्टमेंट से तीन डेस्कटॉप, चार लैपटॉप की एंट्रियों की गहन जांच की। इनमें अंबे इमरजेंसी सर्विसेज के संचालकों के


द्वारा व्यापक पैमाने पर की जा रही हेराफेरी को पकड़ा गया।


उल्लेखनीय है कि कर चोरी की शिकायत के बाद दो दिन पूर्व केंद्रीय आयकर विभाग की टीम ने रायपुर में जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस के कार्यालय और इसके संचालकों धर्मेंद्र सिंह और जोगेंद्र सिंह के आवास पर दबिश दी थी। इस दौरान तीसरा निदेशक अमरेंद्र सिंह मौके से फरार हो गया था। विभागीय सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई मुख्य आयकर आयुक्त (सीसीआईटी) अपर्णा करन और प्रधान आयकर आयुक्त (पीसीआईटी) प्रदीप हेड़ाऊ की निगरानी में संयुक्त आयुक्त बीरेंद्र कुमार और उप आयुक्त राहुल मिश्रा ने अपनी टीम के साथ की।

Top