Logo
Header
img

फिजी और ऑस्ट्रेलिया जायेंगे एस जयशंकर

नई दिल्ली, 13 फरवरी (हि.स.)। विदेश मंत्री विश्व हिन्दी सम्मेलन में भाग लेने फिजी जायेंगे। साथ ही वे ऑस्ट्रलिया का भी दौरा करेंगे। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में भाग लेने फिजी जाएंगे। हिन्दी सम्मेलन भारत और फिजी सरकार मिलकर 15-17 फरवरी को नादी, फिजी में आयोजित कर रहे हैं। जयशंकर पहली बार फिजी की यात्रा कर रहे हैं। विदेश मंत्री 18 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी जायेंगे। सिडनी में वे ऑस्ट्रेलियाई नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे। फरवरी 2022 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की यह उनकी तीसरी यात्रा होगी। विदेश मंत्री पहली बार ऑस्ट्रेलिया में होने वाले रायसीना @ सिडनी सम्मेलन में भी शामिल होंगे।
Top