Logo
Header
img

जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा पहुंचे वाराणसी, जायेंगे हथियाराम मठ

वाराणसी, 24 दिसम्बर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर ( एलजी ) मनोज सिन्हा शनिवार को वाराणसी पहुंचे। दो दिवसीय दौरे पर आये उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से उपराज्यपाल सीधे बरेका गेस्टहाउस पहुंचे। जहां कुछ देर विश्राम के बाद वे शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हो गये। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मनोज सिन्हा शाम को गाजीपुर स्थित सिकंदरपुर में अपने आवास पर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। फिर 25 दिसम्बर को सुबह पौने दस बजे मां दुलेश्वरी नेत्रालय बक्सुपुर (गंगा पुल मार्ग) का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद सबरी पीजी कॉलेज सिखड़ी पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 12.10 बजे पं. मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सिखड़ी पहुंचेंगे और वार्षिक समारोह में भाग लेंगे। उसके बाद दो बजे हथियाराम मठ पहुंचेंगे और तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से एलजी विमान से जम्मू-कश्मीर लौट जाएंगे।
Top