नई दिल्ली, 4 जनवरी (हि.स.)। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 1995 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी जयंत एन. खोबरागड़े को पोलैंड में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। खोबरागड़े वर्तमान में आसियान में भारत के राजदूत हैं।
विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि उम्मीद है कि वह जल्द ही अपना कार्यभार संभाल लेंगे।