आगामी श्रावण मास कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को झबरेड़ा थाना परिसर में स्पेशल पुलिस ऑफिसर की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि इस वर्ष कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा, साम्प्रदायिक सौहार्द, यातायात नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान संवेदनशील व अति-संवेदनशील स्थानों की पहचान कर ली गई है, जहां पुकलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। इसके लिए जन सहयोग भी जरूरी है।
क्या है एसओपी
एसओपी यानी स्पेशल पुलिस ऑफिसर वे स्थानीय नागरिक होते हैं जिन्हें पुलिस प्रशासन विशेष परिस्थितियों में, जैसे कांवड़ यात्रा, धार्मिक आयोजन या आपात स्थिति में, अस्थायी रूप से नियुक्त करता है। इनका कार्य पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कानून व्यवस्था को बनाए रखना होता है।