Logo
Header
img

एनडीए की जीत पर नड्डा ने देशवासियों का जताया आभार

नई दिल्ली, 4 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत पर पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने जनता का आभार जताया है।

मंगलवार को जे पी नड्डा ने कहा कि यह भारत के जन-जन की विजय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को मिले इस जनसमर्थन के लिए मोदी, समस्त वरिष्ठ नेताओं और हमारे निष्ठावान कोटिशः कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूँ।

जे पी नड्डा ने कहा कि यह भ्रष्टाचार, परिवारवाद व तुष्टीकरण पर विकासवाद की जीत है। 'विकसित भारत' निर्माण का हमारा संकल्प युवा, महिला, किसान, गरीब को सशक्त कर समृद्ध, सक्षम व आत्मनिर्भर भारत निर्माण के पथ पर अग्रसर है। लगातार तीसरी बार जनता-जनार्दन से मिले इस जनादेश के लिए मैं आभार प्रकट करता हूँ।

Top