ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर कोरोना संक्रमित
भोपाल, 18 अप्रैल केंद्रीय नागरिक उड्डयनमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कल (सोमवार) रात उन्होंने ट्वीट कर यह सूचना साझा की। इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर में भी सिंधिया संक्रमित हो गए थे। सिंधिया ने रात करीब साढ़े नौ बजे ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सनद रहे सिंधिया शनिवार और रविवार को ग्वालियर प्रवास पर थे।