Logo
Header
img

के. कविता ईडी के समक्ष नहीं हुईं पेश, भेजे दस्तावेज

नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं हुईं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपनी लंबित याचिका का हवाला देते हुए गिरफ्तारी से सुरक्षा और इस मामले में समन को रद्द करने की मांग की है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी के. कविता ने अपने प्रतिनिधि से दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में कुछ दस्तावेज भेजे हैं। के. कविता को आज सुबह 11 बजे ईडी मुख्यालय में अधिकारियों के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित होना था। बीआरएस नेता के. कविता के प्रतिनिधि सोमा भरत कुमार ने मीडिया को बताया कि मैं उनके एक प्रतिनिधित्व के रूप में ईडी के दफ्तर आया था। इससे पहले पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय ने कविता से पूछताछ की थी। तब ईडी की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि करीब 9 घंटे तक चली इस पूछताछ के दौरान कविता जांच एजेंसी के अधिकांश सवालों का जवाब देने से कतराती रहीं। पूछताछ का सिलसिला सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ, जो रात करीब आठ बजे तक चला। ईडी ने इसके बाद उन्हें 16 मार्च को फिर पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं, इस मामले में के. कविता को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। अदालत ने कविता को फिलहाल अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है। हालांकि, कोर्ट उनकी याचिका को सूचीबद्ध करने पर सहमत हो गया है। अदालत 24 मार्च को उनकी याचिका पर सुनवाई करेगी। बीआरएस नेता पर कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।
Top