Logo
Header
img

पवन खेड़ा को बेवजह दिल्ली हवाई अड्डे पर रोका गया : जयराम रमेश

पवन खेड़ा को बेवजह दिल्ली हवाई अड्डे पर रोका गया : जयराम रमेश

नई दिल्ली, 23 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा को दिल्ली हवाई अड्डे पर गुरुवार को बेवजह रोक लिया गया। लेकिन, हम डरने वाले नहीं हैं। देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

जयराम रमेश ने कहा कि पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रायपुर में छापेमारी की। आज पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस के जरिये रायपुर के जहाज से उतार लिया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय महाअधिवेशन को मोदी सरकार बाधित करना चाहती है। इसलिए कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि पवन खेड़ा ने भी अपने बयान में कहा कि वे रायपुर जाने के लिए जहाज में सवार हुए थे, लेकिन उन्हें बाहर निकाला गया और सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि उनसे डीसीपी पहले मिलेंगे। फिर उन्हें जाने दिया जाएगा।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को जहाज से उतारने के विरोध में हवाई अड्डे पर ही कांग्रेस नेताओं ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।

Top