लेफ्टिनेंट जनरल एवीएस राठी ने मंगलवार को कोणार्क कोर के 28वें जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल मोहित मल्होत्रा से कार्यभार ग्रहण किया।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल एवीएस राठी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र हैं, उन्होंने अपने 34 साल के सेवा करियर के दौरान प्रतिष्ठित कमांड और स्टाफ नियुक्तियाँ संभाली हैं। जनरल ऑफिसर को भारत और विदेशों में विभिन्न क्षेत्रों में सेवा करने का गौरव प्राप्त है, उन्होंने सभी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कोणार्क कोर की कमान संभालने के अवसर पर उन्होंने जोधपुर युद्ध स्मारक पर अपने कर्तव्य के दौरान वीरता दिखाने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सभी रैंकों से जोश और उत्साह के साथ पेशेवर उत्कृष्टता की दिशा में काम करते रहने का आह्वान किया।