Logo
Header
img

जम्मू-कश्मीर में फिर कांपी धरती, 3.4 तीव्रता का भूकंप

जम्मू, 21 फरवरी (हि.स.)। भूकंप के कारण जम्मू कश्मीर में एक बार फिर धरती कांपी है। प्रदेश में हल्के भूकंप का झटका महसूस किया गया। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई है। हालांकि इससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में सोमवार देर रात 10.07 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र रियासी जिले में कटरा से 89 किलोमीटर पूर्व में था। यह पृथ्वी के अंदर 25 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप का झटका हल्का होने के कारण ज्यादातर लोगों को इसकी कंपन महसूस नहीं हुई। जिन लोगों को यह झटका महसूस हुआ, वह कुछ समय के लिए खुले में चले गए। भूकंप के कारण कहीं से भी किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।
Top