Logo
Header
img

कम दृश्यता की वजह से दिल्ली-अहमदाबाद फ्लाइट की उदयपुर में लैंडिंग

नई दिल्ली, 30 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली से सोमवार को अहमदाबाद जाने वाली विस्तारा की एक फ्लाइट को कम दृश्यता के कारण राजस्थान के उदयपुर की ओर मोड़ दिया गया। विस्तारा के एक अधिकारी के मुताबिक फ्लाइट सुबह करीब 9ः10 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंची। इस अधिकारी के मुताबिक दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली उड़ान यूके 959 को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के कारण उदयपुर की ओर मोड़ा गया। उल्लेखनीय है कि 19 जनवरी को सुबह मुंबई से भुवनेश्वर जाने वाली विस्तारा की एक उड़ान को कम दृश्यता के कारण कोलकाता के लिए मोड़ दिया गया था। इसकी लैंडिंग सुबह 9ः30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर कराई गई।
Top