Logo
Header
img

मनीष सिसोदिया ने गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

नई दिल्ली, 28 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज (मंगलवार) सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर आज दोपहर बाद सुनवाई करेगा। वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष इसे मेंशन करते हुए इस मामले पर तुरंत सुनवाई की मांग की। सुप्रीम कोर्ट ने आज दोपहर बाद सुनवाई करने का आदेश दिया। इससे पहले चीफ जस्टिस ने सिंघवी से कहा कि सिसोदिया हाई कोर्ट क्यों नहीं गए। पिछले सप्ताह पवन खेड़ा मामले की सुनवाई इसलिए की थी क्योंकि उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर को एक साथ जोड़ने की मांग की थी। तब सिंघवी ने कहा कि यह एक असाधारण मामला है। सिंघवी ने विनोद दुआ के मामले का जिक्र किया। उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को चार मार्च तक की सीबीआई हिरासत में भेजा है। सिसोदिया को सीबीआई ने करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।
Top