Logo
Header
img

सियालदह दक्षिण शाखा में वीकेंड पर कई लोकल ट्रेनें रद्द

कोलकाता, 2 फरवरी(हि.स.)। सिग्नलिंग और रखरखाव संबंधी कार्यों के चलते पूर्व रेल के सियालदह दक्षिण संभाग में एक बार फिर कई लोकल ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। चार और पांच फरवरी को सियालदह दक्षिण शाखा पर टालीगंज और न्यू अलीपुर स्टेशनों के बीच रेल मेंटेनेंस का काम होना है। इसके चलते शनिवार रात नौ बजे से रविवार सुबह साढ़े सात बजे तक करीब साढ़े दस घंटे तक रेलवे का काम चलेगा। इस वजह से उस समय के लिए सियालदह दक्षिण शाखा के बालीगंज-बजबज सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही नियंत्रित की जा रही है। तीन डाउन ट्रेनें और तीन अप ट्रेनें रद्द की गई हैं। सियालदह-बजबज डाउन 34162 लोकल और बजबज-सियालदह अप 34161 लोकल शनिवार को रद्द कर दी गई है। रविवार को भी दो जोड़ी ट्रेनें रद्द हैं। डाउन लाइन पर 34112 और 34116 सियालदह-बजबज लोकल और अप लाइन पर 34111 और 34115 बजबज-सियालदह लोकल रविवार को बंद रहेंगी। इसके अलावा कई लोकल ट्रेनों के रूट में बदलाव किये गये हैं। चार फरवरी को अप 34159 व 34163 बजबज-सियालदह लोकल न्यू अलीपुर स्टेशन पहुंचेगी। साथ ही डाउन लाइन पर 34164 और 34166 सियालदह के बजाय न्यू अलीपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी। इसी तरह रविवार को अप 34165 बजबज-सियालदह लोकल माझेरहाट स्टेशन तक जाएगी और डाउन ट्रेन 34114 सियालदह के बजाय माझेरहाट स्टेशन से चलेगी। नतीजतन सियालदह साउथ ब्रांच बजबज रूट पर सफर करने वाले आम लोगों को सप्ताह के अंत में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से जगह-जगह रेलवे मेंटेनेंस का काम चल रहा है। जिसकी वजह से लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है और यात्रियों परेशानी का सामना करना पड़ता है।
Top