Logo
Header
img

अफगान नागरिकों के लिए भारत का नया वीज़ा मॉड्यूल लागू, पुराना ई-इमर्जेंसी वीज़ा बंद

नई दिल्ली, 29 मई (हि.स.)। भारत सरकार ने अफगान नागरिकों के लिए वीज़ा प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है। अफगान नागरिकों के लिए नया वीज़ा मॉड्यूल 29 अप्रैल से लागू कर दिया गया है। इसके तहत अब अफगान नागरिक छह नई वीज़ा श्रेणियों में आवेदन कर सकते हैं।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता मेें इसकी जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि पहले ‘ई-इमर्जेंसी एक्स-मिस्क वीज़ा’ सुविधा चल रही थी। इसे अब औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया गया है। नई वीज़ा व्यवस्था में मेडिकल वीज़ा, मेडिकल अटेंडेंट वीज़ा, बिज़नेस वीज़ा, एंट्री वीज़ा, स्टूडेंट वीज़ा और संयुक्त राष्ट्र राजनयिक वीज़ा शामिल है।


उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में तालिबान के दोबारा शासन में आने बाद अब दोनों देशों के संबंध दोबारा पटरी पर आते नजर आ रहे हैं। तालिबान ने पहलगाम पर हुए आतंकी हमले की निंदा की थी। वहीं, विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने इस बारे में अफगानिस्तान के अपने समकक्ष से बातचीत भी की थी।


---------------

Top