Logo
Header
img

ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेत, एशियाई बाजारों पर दबाव

नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजारों में लगातार दबाव बना हुआ है। इसी तरह यूएस फ्यूचर्स भी दबाव में काम करता नजर आ रहा है। हालांकि पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार ओवरऑल बढ़त के साथ बंद हुए थे। पिछले कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 199 अंक की बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा था। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.52 प्रतिशत की उछाल के साथ 3,965.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि नैस्डेक ने फ्लैट लेवल पर कारोबार करके पिछले सत्र में कामकाज का अंत किया था। दूसरी ओर एशियाई बाजारों में आज ओवरऑल बिकवाली का दबाव बना हुआ है। निक्केई इंडेक्स को छोड़कर एशियाई बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 142 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,205.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.79 प्रतिशत टूटकर 3,246.23 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 417.93 अंक यानी 2.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,574.61 अंक तक लुढ़क चुका है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 1.01 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,419.80 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,072.09 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,614.55 अंक और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.08 प्रतिशत टूटकर 7,076.46 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजारों में सिर्फ निक्केई इंडेक्स में 0.02 प्रतिशत की सांकेतिक बढ़त है। फिलहाल ये सूचकांक 27,906.47 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Top