भोपाल , 20 जून (हि.स.) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘धीरोदात्त नायक’ बताया है। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने ताजा ब्लॉग में भीषण तूफान बिपरजॉय के बिना किसी जान गंवाए निपट जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व का परिणाम बताया है।
मुख्यमंत्री चौहान कहते हैं कि भारत में प्राय: अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान आते रहते हैं और तटीय इलाकों में भारी तबाही के दृश्य देखने को मिलते रहै हैं। पर विपरजॉय जैसे भीषण तूफान से निपटने के लिए जिस तरह से पूर्व तैयारी की गई, उसी का परिणाम है कि कोई जन हानि नहीं हुई और धन हानि को भी व्यापक पैमाने पर बचाया जा सका। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए वे लिखते हैं कि आपदाओं में घर के जो मुखिया जिस सतर्कता, धीरज, विवेक और गंभीरता का परिचय देकर संकट की भयावहता को शून्य करने में सफल होते हैं, वही इतिहास में धीरोदात्त नायक के रूप में स्थापित होते हैं।
शिवराज सिंह लिखते हैं, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले नौ सालों के कार्यकाल में यह बार-बार सिद्ध हो चुका है कि वे किसी भी संकट से देशवासियों की प्राण-रक्षा के लिये आपदा में धैर्य नहीं खोते और सुविचारित रणनीतियों के साथ मुकाबला करते हैं; चाहे वह चक्रवात हो अन्य प्राकृतिक संकट हों या अतिवृष्टि और बाढ़, देश की सुरक्षा और अखंडता को कोई खतरा हो या कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी हो। अपनी कार्य-योजनाओं से वे जनहानि और अन्य नुकसान की रोकथाम का बेहतर प्रबंधन करने में कामयाब रहे हैं।’
मुख्यमंत्री चौहान के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री मोदी आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी मंत्रालयों की भूमिका को और ज्यादा सुदृढ़ बनाया है। परमाणु ऊर्जा, नागरिक उड्डयन, भू-विज्ञान, पर्यावरण एवं वन, गृह, स्वास्थ्य, रेल, अंतरिक्ष और जल संसाधन जैसे मंत्रालयों को उन्होंने आपदाओं के प्रबंधन की तैयारियों से जोड़े रखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने आपदा प्रबंधन की जो रणनीति अपनाई है उसमें पहला और सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है आपदा के पूर्व प्रबंधन और तैयारी। इसके बाद भी आपदा घटित हो और तैयारियाँ नाकाफी साबित हों और आपदा से नुकसान हो जाए तो पुनर्वास की पूरी तैयारी। शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के समस्त नागरिकों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का हृदय से अभिनंदन करते हुए कहते हैं कि आपकी दूरदृष्टि और प्रभावी रणनीति से देशवासियों को सुरक्षा कवच के साथ सुख-समृद्धि का साथ भी मिला है।