Logo
Header
img

नंदा देवी लोकजात यात्रा पहुंची फल्दिया गांव, ग्रामीणों ने उत्सव डोली का किया स्वागत

 बधाण की नंदा लोकजात धीरे-धीरे कैलाश की ओर अग्रसर होंगे लगी है। सोमवार को नंदा देवी की उत्सव डोली अपने नवें पड़ाव बेराधार से पूजा अर्चना के बाद इच्छोली से हाटकल्याणी गांव होते हुए दसवें पड़ाव रात्रि प्रवास के लिए फल्दिया गांव पहुंच गई है। इस दौरान पूरे रास्ते जगह-जगह मां नंदा के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।

बेराधार में मां नंदा की सामूहिक पूजा अर्चना के बाद ग्रामीणों ने दोपहर मे उत्सव डोली को इच्छोली गांव पहुंचा। पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह बिष्ट, गिरीश मिश्रा, विपिन मिश्र, बलवंत सिंह, मोहन सिंह, मदनमोहन आदि ग्रामीणों ने पुष्प मालाओं, ढोल नगाड़ों के पंचस्वरों से स्वागत सत्कार किया।

ग्राम कैल, देवाल, तलोर पदमला, रेन, ओडर, पलवरा, लिगडी, देवसारी, ऐराठा, चैड़ आदि गांव के महिला पुरुषों और बच्चों ने इच्छोली गाव पहुंच कर नंदा को ककड़ी, मक्का, खाजे, कलेवा, साड़ी, सहित श्रृंगार सामग्री भेंट चढ़ा कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उत्सव डोली हाटकल्याणी गांव पहुंची, ग्राम प्रधान मनोज मिश्रा, कला परिहार, बाग सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दिनेश मिश्र सहित तमाम ग्रामीणों ने यात्रियों का स्वागत किया। बाद रात्रि विश्राम के लिए दसवें पड़ाव फल्दिया गांव पहुंची। यहां पर रात्रि में देवी जागरण, झोडा, चाचडी और धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। मंगलवार को यात्रा काण्डेई, पिलखाडा, ल्वाणी, बगडीगाड से 11वें पड़ाव मुन्दोली गांव जाएगी, वहीं पिलखाड़ा में देवी पूजन के साथ दो दिवसीय राजराजेश्वरी संस्कृति मेला शुरू हो गया है।


Top