Logo
Header
img

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन की वजह से बंद

जम्मू, 30 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग चंद्रकोट और बनिहाल क्षेत्र में हुए भूस्खलन की वजह से सोमवार सुबह से वाहनों की आवाजाही के लिए दोनों तरफ से बंद है। रविवार शाम से जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी हो रही है। मौसम साफ होते ही बीआरओ की मशीनों की सहायता से राजमार्ग को साफ किया जाएगा। श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी राजमार्ग पर फिसलन के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए दोनों तरफ से बंद है। राजौरी व पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाला मुगल रोड आज भी बर्फबारी के चलते बंद है।
Top