जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खुला
जम्मू, 23 अप्रैल जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए दोनों तरफ से खुला है। अधिकारियों के मुताबिक हल्के वाहनों को जम्मू से श्रीनगर तथा श्रीनगर से जम्मू की ओर रवाना किया जा रहा है। इनके गुजरने के बाद ही भारी वाहनों को जम्मू से श्रीनगर की ओर रवाना किया जाएगा। इसके बाद सुरक्षाबलों के वाहनों को जाने की अनुमति दी जाएगी।
इस बीच मुगल रोड से अभी पूरी तरह बर्फ नहीं हटाई जा सकी है। मार्ग को जल्द ही साफ कर आवाजाही के लिए खोला जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/मुकुंद