Logo
Header
img

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग दोनों ओर से खुला

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए दोनों तरफ से खुला है। अधिकारियों के मुताबिक हल्के वाहनों को जम्मू से श्रीनगर तथा श्रीनगर से जम्मू की ओर रवाना किया जा रहा है। इनके गुजरने के बाद ही भारी वाहनों को श्रीनगर से जम्मू की ओर रवाना किया जाएगा। इसके बाद सुरक्षाबलों के वाहनों को जाने की अनुमति दी जाएगी। दूसरी ओर मुगल मार्ग को भी साफ करने का कार्य जारी है। जल्द ही इस मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।
Top