जम्मू-श्रीनगर में बरसात शुरू, राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ सकता है प्रभाव
जम्मू, 18 अप्रैल जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह 6 बजे से हल्के वाहनों को दोनों ओर छोड़ा जा रहा है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश भी शुरू हो गई। इसका असर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी पड़ सकता है।
अधिकारियों के मुताबिक अगर मौसम की बाधा नहीं आई तो हल्के वाहनों के गुजरने के बाद भारी वाहनों को श्रीनगर से जम्मू की ओर रवाना किया जाएगा। इसके बाद सुरक्षाबलों के वाहनों अनुमति दी जाएगी। श्रीनगर-लेह राजमार्ग भी वाहनों की आवाजाही के लिए खुला हुआ है। मुगल रोड अभी भी यातायात के लिए बंद है।