Logo
Header
img

नक्सलियों ने 10 जून को भारत बंद का किया आह्वान

नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी ने 10 जून को भारत बंद का आह्वान किया है। इसके अलावा नक्सली पहली बार 11 जून से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने जा रहे हैं। इससे पूर्व प्रति वर्ष नक्सली 28 जुलाई से शहीदी सप्ताह मनाते थे। नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी की ओर से बताया गया है कि शहीदी सप्ताह के दौरान विविध आयोजन करते हुए मारे गए नक्सलियों को याद किया जाएगा।

बस्तर से लेकर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश तक इस दौरान आयोजन होंगे। आमतौर पर नक्सली बंद और शहीदी सप्ताह या माह में हिंसक वारदात करते रहे हैं। इस बार भी इसकी आशंका है, ऐसे में बस्तर में सुरक्षाबल अलर्ट पर रहेगी। सुरक्षाबलाें की लगातार कार्रवाई से नक्सली पस्त होते नजर आ रहे हैं। नक्सलियाें के बड़े कैडर्स की मौत से उन्हें तगड़ा झटका लगा है। इसी बीच नक्सलियाें के शीर्ष कैडर में महासचिव, कुख्यात नक्सली नंबाला केशवराव उर्फ बसवराजू उर्फ गगन्ना सहित 27 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में नक्सलियाें ने 10 जून को भारत बंद का आह्वान किया है।

Top