Logo
Header
img

अमृतपाल सिंह नेपाल की निगरानी सूची में

भारत के आग्रह पर नेपाल सरकार ने खालिस्तान समर्थक, भगोड़ा घोषित अलगाववादी अमृतपाल सिंह को अपने देश की निगरानी सूची में डाल दिया है। भारत ने नेपाल सरकार से अनुरोध किया था कि वह अमृतपाल को किसी तीसरे देश में भागने की अनुमति न दे और यदि वह भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल करके भागने का प्रयास करता है, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। नेपाल के आव्रजन विभाग के सूचना अधिकारी कमल प्रसाद पांडेय ने इसकी पुष्टि की है। नेपाली अधिकारी के अनुसार भारतीय एजेंसियों ने अमृतपाल के नेपाल में छुपे होने की आशंका व्यक्त की है। कमल प्रसाद पांडेय ने बताया है इस संबंध में भारतीय दूतावास से एक लिखित नोट और अमृतपाल के पासपोर्ट की एक प्रति भेजी गई है। भारत के आग्रह को देखते हुए नेपाल के हवाई अड्डे व अन्य निकासी मार्गों को अलर्ट कर दिया गया है।
Top