Logo
Header
img

एनआईए मरगूब अहमद उर्फ ताहिर से करेगी पूछताछ

पटना, 1 दिसंबर (हि.स.)। बिहार से गिरफ्तार देश विरोधी गतिविधियों में सक्रियता का आरोपित मरगूब अहमद उर्फ ताहिर से एनआईए की टीम जल्द पूछताछ करेगी। पटना के बेऊर जेल में बंद ताहिर को एनआईए पांच दिनों के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि ताहिर से एनआईए की पूछताछ के लिए 5 दिसंबर की तारीख निर्धारित की गई है। पूर्व में एनआईए ने पूछताछ के लिए आवेदन दिया था, जिसके बाद विशेष न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा ने एनआईए को इसकी अनुमति दे दी है। जानकारी के अनुसार जब ताहिर के फोन की पड़ताल की गई तो उसके पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन तहरीक ए हिंद से जुड़े होने की जानकारी मिली है। पाकिस्तान के फैजान नामक शख्स से भी उसका कांटेक्ट है। ताहिर के फोन में बने एक-एक ग्रुप में फैजान ऐड था, जिसका टाइटल गजवा ए हिंद था। उस ग्रुप का एडमिन खुद ताहिर ही था। 2016 में ही ताहिर पाकिस्तान के लोगों के संपर्क में आया था। गजवा ए हिंद व्हाट्सएप ग्रुप में कई ऐसी चीजें मिली हैं जो देश विरोधी, आपत्तिजनक और गैरकानूनी है। इस व्हाट्सएप ग्रुप में केवल भारत और पाकिस्तान के लोग ही नहीं बल्कि बांग्लादेश के भी लोग जुड़े हैं। उल्लेखनीय है कि बिहार एटीएस ने 14 जुलाई को मोहम्मद दानिश साहिल उर्फ ताहिर को भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था। अब एनआईए ताहिर से आगे की पूछताछ करेगी।
Top