रांची, 14 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट आयेंगे और हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने के निर्देश पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन पैराग्लाइडिंग एंड हॉट एयर बलांस पूर्णतः वर्जित एवं अन्य संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार ने नो ड्रोन जोन घोषित किया है।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से अनुमंडल दण्डाधिकारी सदर ने बीएनएसएस की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा जारी की गयी है। इनमें 15 सितंबर को बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट के 200 मीटर की परिधि को ड्रोन पैराग्लाइडिंग एंड हॉट एयर बलांस के संदर्भ में नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है, साथ ही उक्त क्षेत्र में तथा उसके ऊपर ड्रोन पैराग्लाइडिंग एंड हॉट एयर बलांस पूर्णतः वर्जित रहेंगे। यह निषेधाज्ञा 15 सितंबर को सुबह पांच बजे से से रात्रि 11:00 बजे तक के लिए लागू रहेगा।