राजगढ़, 15 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र में स्थित खेड़ी गौतमपुरा जोड़ के समीप तेज रफ्तार आ रही ओमनी कार ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी। घटना में मोटरसाइकिल चालक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई है, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया और कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी जितेन्द्र अजनारे ने बताया कि बीती रात गोघटपुर रोड़ स्थित खेड़ी गौतमपुरा जोड़ के सामने तेज रफ्तार ओमनी वाहन (एमपी 41 बीसी 2187) ने मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल चालक रामप्रसाद (35) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान खांखरी निवासी देवीसिंह वर्मा के पुत्र के रूप में हुई है।
इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार भंवरलाल वर्मा को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने भंवरलाल वर्मा की रिपोर्ट पर मौके से फरार कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए, 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।