Logo
Header
img

बारामूला में लश्कर का मददगार गिरफ्तार

बारामूला 15 मार्च। सुरक्षाबलों ने बारामूला जिले से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मददगार को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस व्यक्ति को सिंहपोरा पट्टन इलाके में पुलिस, सेना की 29 आर.आर और एसएसबी की 2 बटालियन के नाके में दबोचा गया। तलाशी में इसके पास से एके-47 के 71 कारतूस बरामद हुए हैं। इसने अपना नाम अली मोहम्मद भट पुत्र रसूल भट निवासी बोनीचकल आरामपोरा पट्टन बताया है।
Top